Kavita Jha

Add To collaction

मेरी बैस्टी मेरी डायरी# डायरी लेखन प्रतियोगिता -17-Dec-2021

28 दिसम्बर...
जुलाई महीने की कुछ यादें...
इस साल का यह जुलाई महीना मेरे लिए खास रहा।वैसे तो हर साल जुलाई की 29 तारिख मेरे लिए खास ही होती है।उसी दिन तो मातृत्व सुख का आनंद पहली बार लिया,मेरे बड़े बेटे का जन्मदिन। पिछले दो साल से न तो मंदिर जा पा रहे हैं बच्चों के जन्म दिवस पर ना ही बच्चे अपने दोस्तों को घर पर बुलाते हैं और ना ही बाहर पार्टी सार्टी...घर पर ही खूब इंजॉय किया सबने।उसकी पसंद का खाना और गुलाबजामुन बना दिए थे।
मेरा लेखन सफर एक नए मोड़ पर आ गया था इस महीने बस उसी पर चल रही हूं अब भी... पहले सिर्फ लिखती थी और सुनती थी अब जुलाई की शुरुआत में ही ओनलाइन काव्यपाठ की जानकारी हासिल हुई, मैं बहुत शुक्रगुजार हूं संजय निराला भाई की जिन्होंने मुझे काव्य धारा से जोड़ा और मुझे काव्य पाठ करने की प्रेरणा दी।वैसे तो ये काव्य पाठ बचपन से ही मेरा शौक था।पापा जब भी कुछ नया लिखते या अपनी किताब छपवाते तो उनकी पहली पाठक होती ही थी साथ में उन कविता को पापा और उनके दोस्तों के सामने पढ़ती। स्कूल और कॉलेज में भी जब मौका मिलता तो कोशिश करती पर कुछ था जो मैं मंच पर खुद को सहज नहीं कर पाती थी,वो झिझक वो घबराहट जो मंच पर लोगों के सामने बोलने में होती थी,वो झिझक इस जुलाई के महीने कम हुई। इसी महीने वाट्स अप के साहित्यक ग्रुप से जुड़ना शुरू किया जो सिलसिला अब तक जारी है।

***कविता झा'काव्या कवि'
#लेखनी
#लेखनी डायरी प्रतियोगिता

   5
1 Comments

Zakirhusain Abbas Chougule

29-Dec-2021 01:47 AM

Nice

Reply